Sunday, September 22, 2013

'Behind the truck' shers : India's highway poetry



( Courtesy : Hasan Zaheer )


"मालिक की गाड़ी, ड्राइवर का पसीना
चलती है सड़क पर बन कर हसीना !!"

"मालिक की ज़िंदगी बिस्कुट और केक पर
ड्राइवर की ज़िंदगी एक्सिलेरेटर और ब्रेक पर!!"

"पत्ता हूँ ताश का जोकर न समझना,
आशिक हूँ तेरे प्यार का नौकर न समझना!!"

"या खुदा क्यों बनाया मोटर बनाने वाले को,
घर से बेघर किया मोटर चलाने वाले को!!"

"ड्राईवर की ज़िन्दगी में लाखों इलज़ाम होते हैं,
निगाहें साफ़ होती हैं फिर भी बदनाम होते हैं!!"

"चलती है गाड़ी उड़ती है धूल
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल!!"

"दिल के अरमाँ आँसुओं में बह गये
वो उतर कर चल दिये हम गियर बदलते रह गये !!"

"कभी साइड से आती हो, कभी पीछे से आती हो
मेरी जाँ हार्न दे देकर, मुझे तुम क्यों सताती हो!!"

"रूप की रानी चोरों का राजा,
मिलना है तो सोनिया विहार आ जा!!"

"कीचड़ में पैर रखोगी तो धोना पड़ेगा
गोरी ड्राइवर से शादी करोगी तो रोना पड़ेगा!!"

"लिखा परदेस क़िस्मत में, वतन की याद क्या करना
जहाँ बेदर्द हाकिम हों, वहां फ़रियादक्या करना!!"

"पानी गिरता है पहाड़ से, दीवार से नहीं
दोस्ती है हमसे, हमारे रोज़गार से नही!!"

"बुरी नज़र वालों की तीन दवाई,
जूता, चप्पल और पिटाई!!"

57 के फूल 74 की माला,
बुरी नज़र वाले तेरा मूंह काला।

Sunday, September 15, 2013

शायरी # 5 ( कुछ सुने कुछ अनसुने )


Via Mubarark Ali

 

1) आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं
सामान सौ बरस का पल की खबर नहीं

-----हैरत इलाहाबादी

2) ज़िन्दगी जिंदादिली का नाम है
मुर्दा दिल ख़ाक जिया करते हैं

----नासिख लखनवी

3) ज़माना बड़े शौक से सुन रहा था
हमीं सो गये दास्तां कहते कहते

----साक़िब लखनवी

4) कुछ तो होते हैं मुहब्बत में जुनूं के आसार
और कुछ लोग भी दीवाना बना देते हैं

----ज़हीर दहलवी

5) करीब है यारो रोज़े-महशर छुपेगा कुश्तों का खून क्योंकर
जो चुप रहेगी ज़ुबाने–खन्जर लहू पुकारेगा आस्तीं का

रोज़े-महशर = प्रलय का दिन

----(अमीर मीनाई)

6) कैस जंगल में अकेला है मुझे जाने दो
खूब गुज़रेगी जो मिल बैठेंगे दीवाने दो

(कैस = मजनू)

----- मियांदाद सय्याह (मिर्ज़ा ग़ालिब के शागिर्द)

7) हम तालिबे-शोहरत हैं हमें नंग से क्या काम
बदनाम अगर होंगे तो क्या नाम न होगा

---- नवाब मुहम्मद मुस्तफा खान शेफ़्ता

खंजर चले किसी पे तड़पते हैं हम अमीर
सारे जहां का दर्द हमारे जिगर में है

---- अमीर मीनाई

9) उम्र सारी तो कटी इश्के-बुतां में मोमिन
आख़िरी वक़्त में क्या ख़ाक मुसलमां होंगे

---- हकीम मोमिन खां मोमिन

10) हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम
वो क़त्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होता

----- अकबर इलाहाबादी

11) लोग टूट जाते हैं एक घर के बनाने में,
तुम तरस नहीं खाते बस्तियाँ जलाने में.

----- बशीर बद्र

12 ) कौन कहता है कि मौत आई तो मर जाऊँगा,
मैं तो दरिया हूँ समन्दर में उतर जाऊँगा.

----- अहमद नदीम क़ासमी

13) ख़ुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
ख़ुदा बन्दे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है.

---- इकबाल

14) चल साथ कि हसरते दिल-ए-मरहूम से निकले
आशिक का जनाज़ा है, ज़रा धूम से निकले

------ मो.अली फिदवी

15 ) नाज़ुक खयालियाँ मिरी तोड़ें उदू का दिल
मैं वो बला हूँ शीशे से पत्थर को तोड़ दूं

(उदू = दुश्मन)

---- ज़ौक

16) ये इश्क नहीं आसां, बस इतना समझ लीजै
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है

--------------- मिर्ज़ा असदुल्ला खां ग़ालिब.

17 ) यहां लिबास की कीमत हैं आदमी की नहीं
मुझे गिलास बड़ा दे, शराब कम कर दे

---- निदा फाजली.

18 ) बर्बाद गुलिस्तां करने को बस एक ही उल्लू काफी था
हर शाख पे उल्लू बैठें हैं अंजाम ऐ गुलिस्तां क्या होगा

----- रियासत हुसैन रिजवी उर्फ ‘शौक बहराइची’

19) हज़ारों ख्वाहिशे ऐसी की हर ख्वाहिश पे दम निकले
बहुत निकले मेरे अरमां लेकिन फिर भी कम निकले

----------- मिर्ज़ा ग़ालिब.

और...

20) कुछ ना कहने से भी छिन जाता हैं ऐजाजे सुखन
जुल्म सहने से भी जालिम की मदद होती हैं..

------ मुजफ्फर वारसी.

Friday, September 13, 2013

A grand retreat….TEAM BUILDING 2013

My article in Namaste BG


It was a really wet morning to start with, the 12th of September, and it was to drizzle all day long, in enough measure to quench the wildest of fires. But it wasn’t potent enough to dampen the spirits of the WE, Developments & POT teams! The two day ‘Team Building event’, involving these three teams, that followed, was to prove too wild a monster to be tamed by a mere monsoon.


Welcoming Durban playing Tutari
It all started with the assembly of the teams at the BG house and their subsequent departure on a five-hour long journey to the JadhavGadh Fort and heritage hotel, near Pune, our destination.   And thanks to the enterprising team members, a slog that the bus-ride could easily have been, turned into a joy-ride, complete with multiple rounds of dumb charades and antaakshari that saw almost total participation with hardly a moment passing without a laugh or a quip.  The brisk ride proved to be just the right appetizer for the sumptuous meal that was to follow.

On our arrival at the fort, situated in the midst of an array of hillocks, greenery and perfect solitude, we were greeted in the most regal manner, with the long drawn calls of Tutari and Raj tilaks, into our comfortable rooms. And then began the non-stop session of games such as Human Appliance, Balloon man, blindfolded puzzle between six teams, with each consisting of members from the three departments. Yes, the names sound crazy but the competition was even crazier in the face of terrific participation. 

The games were followed by some members taking a guided tour of the fort and museum to soak in the history and grandeur of the place, while some sought refuge in the cold waters of swimming pool, playing water games like polo. And then we had the prize distribution ceremony in some really ‘innovative’ categories like ‘Itna sannata kyun hai?’, ‘Gyaan ka saagar’ and such.

Then came the most awaited event of all: the partying in the company of booze and DJ. And as we danced well past the midnight hour, the floor was well and truly burnt.
The next morning started with a brainstorming session where we discussed, in small groups, about means to improve the collaboration between the teams and rounded up many a notable issue where we could improve upon as a team.


Then there was the auction of 6 paintings done by two of our members, which raised a total of Rs. 3 lakhs for the NGOs Vidya and FMCH.  Finally, on this noble note we bid adieu, albeit with great reluctance, to the two days of extreme fun and frolic to return back.

All in all, the roaring success of the event once again proved that such an occasion provides the perfect opportunity to not only unwind and go berserk, but  also to interact and befriend the colleagues from other teams.  So, may the legacy of team building 2013 be carried forward in all manners!



Mukesh Kumar

Petroleum Engg Graduate